अखिलेश बोले- बीजेपी धर्म के नाम पर फैलाती है नफरत, कानपुर दंगा है उदाहरण

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट डालने जा रहा हूं। उन्होंने कहा देश में कोई ऐसा होना चाहिए जो सरकार को समय-समय पर अर्थव्यवस्था की स्थिति बता सके। बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। उन्होने कहा बीजेपी धर्म के आधार पर नफरत फैलाती है, इसका उदाहरण कानपुर दंगा है।

/ Updated: Jul 18 2022, 05:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट डालने जा रहा हूं। उन्होंने कहा देश में कोई ऐसा होना चाहिए जो सरकार को समय-समय पर अर्थव्यवस्था की स्थिति बता सके। हम श्रीलंका के हाल देख ही रहे हैं तो, ऐसे में हमे सोच समझकर काम करने की जरूरत है। वहीं इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। उन्होने कहा बीजेपी धर्म के आधार पर नफरत फैलाती है, इसका उदाहरण कानपुर दंगा है। पुलिस प्रशासन अगर समय में निर्णय लेती और इनकी इंटेलिजेंस फेल नहीं होती तो इतना बड़ा दंगा न कानपुर, न प्रयागराज और न कहीं प्रदेश में होता है ये पुलिस जानबूझकर इसलिए कर रही है क्योंकि नामजद करने में पैसा वसूलने का काम हो रहा है।