सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में दिखा डर

 एसडीएम सत्यप्रिय सिंह व सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि हाईवे पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग नहीं होने दी जाएगी। बता दें कि सड़क किनारे काबिज अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है। बुल्डोजर के डर से अतिक्रमणकारी खुद से ही अतिक्रमण हटाते दिखे। इस दौरान मुख्य मार्गों के किनारे लगी होर्डिंग, बाजार, टेंपो स्टैंड और ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध निर्माण को भी हटवाया गया। 

Share this Video

उन्नाव। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद हाईवे से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी की अगुवाई में हाईवे के आसपास बुलडोजर चलाकर 47 कब्जे ध्वस्त कर दिए गए। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह व सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि हाईवे पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग नहीं होने दी जाएगी। बता दें कि सड़क किनारे काबिज अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है। बुल्डोजर के डर से अतिक्रमणकारी खुद से ही अतिक्रमण हटाते दिखे। इस दौरान मुख्य मार्गों के किनारे लगी होर्डिंग, बाजार, टेंपो स्टैंड और ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध निर्माण को भी हटवाया गया। 

Related Video