महिलाओं को क्या दिलाऊ भरोसा जब मैं खुद परेशान हूं...महिला सिपाही का रोते हुए वीडियो वायरल
यूपी पुलिस की एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, महिला लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइंस में तैनात है। इससे पहले वो जानकीपुरम थाने में बतौर मुंशी तैनात थी, जहां से उसका ट्रांसफर हो गया।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी पुलिस की एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, महिला लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइंस में तैनात है। इससे पहले वो जानकीपुरम थाने में बतौर मुंशी तैनात थी, जहां से उसका ट्रांसफर हो गया। वीडियो में महिला रोते हुए आरोप लगा रही है कि रेप पीड़ित महिलाओं को मैं क्या भरोसा दिलाऊंगी, जब मेरे साथ ही गलत हो रहा है। अफसर मेरा उत्पीड़न कर रहे हैं। मुझे छुट्टी नहीं दी जाती। मेरा मानसिक और शारीरिक शोषण हो रहा है। वहीं, महिला ने जिस आरआई-प्रथम पर आरोप लगाया है, उनका कहना है कि महिला बतौर मुंशी पैसे लेकर महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाती थी। शिकायत मिलने पर उसे पद से हटा दिया गया। जिसके बाद उसने वीडियो जारी कर आरोप लगाया। बता दें, मामले की जांच एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एएसपी हाईकोर्ट रुचिता चौधरी को सौंपी है।