21 महीने के बच्चे का हुआ पथरी का ऑपरेशन, दूर्बिन विधि द्वारा निकाली गया 3×2.5 सेमी का पत्थर
वीडियो डेस्क। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के यूरोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रो0 डॉ0 यशस्वी सिंह से खास बातचीत की। उन्होंने अपनी उस सफलता के बारे में बताया जिसमें उन्होंने 21 महीने के बच्चे की गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन किया है।
वीडियो डेस्क। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के यूरोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रो0 डॉ0 यशस्वी सिंह से खास बातचीत की। उन्होंने अपनी उस सफलता के बारे में बताया जिसमें उन्होंने 21 महीने के बच्चे की गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन किया है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में पहली बार एक एक्कीस महीने के बच्चे का बायें गुर्दे में पथरी का, जिसका आकार 3×2.5 सेमी0 था, उसका सफलतापूर्वक दूर्बिन विधि से ऑपरेशन किया गया। इस प्रक्रिया को ट्यूबलेस मिनी परक्यूटेनिया नेफ्रोलिथोटॉमी कहा जाता है और इस प्रक्रिया को छोटे बच्चों में करना एक अत्यन्त ही जटिल एवं प्रतिनिधि ऑपरेशन है। डॉ0 यशस्वी सिंह ने आगे बताया कि मरीज की रिकवरी अच्छी हुई और ऑपरेशन के तीसरे दिन उसे स्वस्थ हालत में घर रवाना किया गया।