गोरक्षनाथ के दर्शन पूजन करने पहुंचे गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए गोरक्षपीठ के चप्पे-चप्पे को सुगंधित फूलों से सजाया गया था। अपने 'महाराज जी' के स्वागत को लोग पलक पांवड़े बिछाए हुए थे। विशेष अवसरों पर ही खोले जाने वाला मंदिर का पूर्वमुखी मुख्य प्रवेश द्वार भी आज न सिर्फ खोल दिया गया था बल्कि यहां सजाई रंगोली मन मोह ले रही थी।

/ Updated: Mar 17 2022, 06:02 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार उस मठ पधारे जिसके वह पीठाधीश्वर भी हैं। गोरक्षपीठ परिसर में प्रवेश करते ही हर तरफ भावनाएं उफान पर थीं। मंदित मुस्कान के बीच सीएम योगी के नेत्र उनकी भावुकता को छिपा नहीं पा रहे थे तो जनसमूह की भावनाएं योगी-योगी, जय श्रीराम और हर हर महादेव की गगनचुंबी नारों में प्रकट हो रही थीं। 

सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए गोरक्षपीठ के चप्पे-चप्पे को सुगंधित फूलों से सजाया गया था। अपने 'महाराज जी' के स्वागत को लोग पलक पांवड़े बिछाए हुए थे। विशेष अवसरों पर ही खोले जाने वाला मंदिर का पूर्वमुखी मुख्य प्रवेश द्वार भी आज न सिर्फ खोल दिया गया था बल्कि यहां सजाई रंगोली मन मोह ले रही थी।