Video: भारत कनाडा के बीच तनातनी, दांव पर 70000 करोड़ का कारोबार
भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच व्यापारिक रिश्तों पर भी असर पड़ने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि संबंधों में तनातनी व्यापारिक रिश्तों में भी कड़वाहट घोलेगी। इसके चलते 70 हजार करोड़ रुपए दांव पर होंगे।
भारत और कनाडा के बीच में संबंधों में सब कुछ ठीक नहीं है। दोनों ही देशों के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। यह तनाव खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या के बाद गहराता जा रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा। माना जा रहा है कि यह तनाव दोनों ही देशों के बीच संबंधों में कड़वाहट घोल सकता है। इस कड़वाहट के चलते दांव पर होंगे तकरीबन 70 हजार करोड़ रुपए। जी हां, भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता है तो व्यापार पर भी असर पड़ने की संभावना है।