BJP के साथ गठबंधन को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कही ये बात, देंखे वीडियो

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हर दल गठबंधन में सीटों का विस्तार चाहता है। अपना दल एस की भी यूपी चुनाव में सीटों के विस्तार की बातचीत चल रही है. जैसे ही सीटों की संख्या का फैसला होगा, बता दिया जाएगा। अपना दल एस के तीन चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा है। चौथा चुनाव भी गठबंधन में रहकर लड़ेंगे।

/ Updated: Jan 06 2022, 06:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जौनपुर: अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा कि इस बार यूपी में पार्टी की सीटों पर विस्तार की मांग रहेगी। गठबंधन दल से इसके संबंध में आखिरी दौर की बातचीत चल रही है। अनुप्रिया पटेल गुरुवार को मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं।

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जौनपुर पहुंचकर पार्टी की तरफ से चुनावी बिगुल फूंका. मड़ियाहूं से अपना दल की विधायक लीना तिवारी को फिर विधायक बनाने की अपील की। दरअसल, अनुप्रिया पटेल मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। ओमिक्रोन भी पांव पसार रहा है. ऐसे में जरूरी हो गया है कि लोग एहतियात बरतें, मास्क लगाएं और कोविड नियमों का पालन करें। 

गठबंधन को लेकर कही ये बात
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हर दल गठबंधन में सीटों का विस्तार चाहता है। अपना दल एस की भी यूपी चुनाव में सीटों के विस्तार की बातचीत चल रही है. जैसे ही सीटों की संख्या का फैसला होगा, बता दिया जाएगा। अपना दल एस के तीन चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा है। चौथा चुनाव भी गठबंधन में रहकर लड़ेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो चूक हुई है, वह निंदनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, वह किसी एक दल के प्रधानमंत्री नहीं हैं। 

CM योगी का बड़ा ऐलान, किसानों को बिजली बिल में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

पंजाब मामले ने UP की सियासत को गरमाया, BJP और कांग्रेस के बाद BSP भी मैदान में कूदी