बीजेपी यात्रा में जितनी भीड़ आ रही है उतनी भीड़ तो चाऊमीन के ठेले पर आ जाती है: अखिलेश

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की यात्रा में जितनी भीड़ हो रही है, उतनी भीड़ तो चाऊमीन के ठेले पर देखने को मिल जाती है। उन्होंने कहा कि ये कन्नौज शहर भाईचारे का शहर है,यहां इत्र का कारोबार आज से नही बहुत पहले से हो रहा है,यहां की पहचान ही इत्र से रही है, ये इत्र की राजधानी है। 

/ Updated: Dec 31 2021, 04:53 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कन्नौज: इनकम टैक्स और जीएसटी की टीमों ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी एमएलसी पुष्पराज उर्फ पम्मी जैन (Pushpraj Jain) के ठिकानों पर चल रही छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की यात्रा में जितनी भीड़ हो रही है, उतनी भीड़ तो चाऊमीन के ठेले पर देखने को मिल जाती है। 

उन्होंने कहा कि ये कन्नौज शहर भाईचारे का शहर है,यहां इत्र का कारोबार आज से नही बहुत पहले से हो रहा है,यहां की पहचान ही इत्र से रही है, ये इत्र की राजधानी है। फ्रांस में एक शहर है ग्रासे वहां मैं सपा सरकार में गया था, वहां से हम यहां पार्क बनाने का कॉन्सेप्ट लाये थे, यहां का किसान फूलों का खेती करता है जो सीधे परफ्यूम पार्क जाकर अपनी लागत निकाल सकता है। लेकिन भाजपा सरकार ने आने पर उस परफ्यूम पार्क के प्रोजेक्ट को रोक दिया गया।

जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही बीजेपी: अखिलेश
भाजपा वालों ने यहां के काऊ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया। हमने तय किया था दुनिया मे परफ्यूम सेक्टर में कन्नौज के नाम का डंका बजता लेकिन इन्होंने ठप्प कर दिया। बीजेपी सिर्फ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। अखिलेश ने कहा ये नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले, सौहार्द की सुगंध कैसे पसंद कर सकते हैं। दुख इस बात का है लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले इस सुगंध के शहर को दुनिया को बदनाम कर रहे हैं। 
पुष्पराज के घर IT रेड पर भड़के अखिलेश, कहा- नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले, सौहार्द की सुगंध नहीं पसंद कर सकते