रायबरेली में इस तरह उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, देखें वीडियो

रविवार को जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार संभालने नीता साहू अस्पताल पहुंची। वो गाड़ी संख्या यूपी 70 डीएन 0063 से पहुंची थीं। जिस पर भाजपा का स्टीकर लगा था। स्टीकर में मोदी-योगी के साथ बीजेपी का सिंबल कमल छपा हुआ था। इस पर डॉ. नीता योगिनी वरिष्ठ समाजसेवी प्रयागराज लिखा हुआ और उनकी फोटो लगी हुई थी। 

/ Updated: Jan 09 2022, 07:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रायबरेली: आदर्श आचार संहिता प्रदेश में प्रभावी हो चुकी है। लेकिन सत्ता के दबदबे के आगे इलेक्शन कमीशन के निर्देश धूल फांक रहे। यकीन नहीं आता तो सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र की यह तस्वीरें देखिए। जहां बीजेपी की झंडा और स्टीकर लगी सीएमएस चार पहिया गाड़ी से चार्ज लेने जिला अस्पताल पहुंची। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे रहे।

रविवार को जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार संभालने नीता साहू अस्पताल पहुंची। वो गाड़ी संख्या यूपी 70 डीएन 0063 से पहुंची थीं। जिस पर भाजपा का स्टीकर लगा था। स्टीकर में मोदी-योगी के साथ बीजेपी का सिंबल कमल छपा हुआ था। इस पर डॉ. नीता योगिनी वरिष्ठ समाजसेवी प्रयागराज लिखा हुआ और उनकी फोटो लगी हुई थी। 

फिलहाल इस मामले में डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव से जब बात की गई तो उन्होंने कहा मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी हो रही है। काफी गंभीर प्रकरण है यह। तत्काल सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
UP के लोगों को आ रहे अखिलेश सरकार के भयावह सपने: उमा भरती