काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद वीडियोग्राफी मामले पर हुई सुनवाई, अगली तारीख 26 अप्रैल नियत
वीडियो डेस्क। काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों और स्थानों की वीडियोग्राफी और कमीशन के मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन ने सुनवाई की। सुनवाई के बाद अगली तारीख 26 अप्रैल 2022 को नियत की।
वीडियो डेस्क। काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों और स्थानों की वीडियोग्राफी और कमीशन के मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन ने सुनवाई की। सुनवाई के बाद अगली तारीख 26 अप्रैल 2022 को नियत की। फिलहाल कोर्ट ने वीडियोग्राफी और कमीशन की कार्यवाही को स्थगित किये हुए है। श्रृंगार गौरी के प्रतिदिन दर्शन को लेकर राखी सिंह समेत पांच महिलाओं ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। याचिका पर पिछले दिनों कोर्ट ने वकील कमिशनर नियुक्त कर ज्ञानवापी परिसर का वीडियो ग्राफ़ी कराने का निर्देश दिया था। जिसके बाद स्थानीय अदालत से कानून व्यवस्था का हवाला देकर वीडियो ग्राफ़ी पर रोक लगाने की मांग की थी।