अवैध कब्जा कराने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था पटवारी, रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम के चढ़ा हत्थे

भ्रष्टाचार निवारण संगठन की मेरठ और मुरादाबाद की टीम ने बुधवार को तहसील के लेखपाल कृष्णपाल शर्मा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी लेखपाल निरपुड़ा गांव के किसान से खाद के गड्ढों से अवैध कब्जा हटवाने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। वर्तमान में कानूनगो का कार्यभार संभाल रहे आरोपी लेखपाल की पीड़ित किसान ने एसडीएम और डीएम से शिकायत की थी। 

Share this Video

बागपत: भ्रष्टाचार निवारण संगठन की मेरठ और मुरादाबाद की टीम ने बुधवार को तहसील के लेखपाल कृष्णपाल शर्मा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी लेखपाल निरपुड़ा गांव के किसान से खाद के गड्ढों से अवैध कब्जा हटवाने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। वर्तमान में कानूनगो का कार्यभार संभाल रहे आरोपी लेखपाल की पीड़ित किसान ने एसडीएम और डीएम से शिकायत की थी। मगर, सुनवाई न होने पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद बुधवार को कार्रवाई की गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related Video