जिनकी राजनीति नहीं चल रही उन छुटभैया नेताओं ने उठाया अजान का मुद्दा, सुनिए विवाद पर क्या बोल मुफ्ती असद कासमी?
वीडियो डेस्क। अजान लाउडस्पीकर को लेकर लगातार विवाद बढ़ रहा है। वहीं जहां अजान के समय हनुमान चालीसा करने की बात सामने आई है तो वहीं सपा नेत्री का बयान है कि वह मंदिर के बाहर नमाज अदा करेंगी। इस संबंध में मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि अजान का सिलसिला कोई नया नहीं है।
वीडियो डेस्क। अजान लाउडस्पीकर को लेकर लगातार विवाद बढ़ रहा है। वहीं जहां अजान के समय हनुमान चालीसा करने की बात सामने आई है तो वहीं सपा नेत्री का बयान है कि वह मंदिर के बाहर नमाज अदा करेंगी। इस संबंध में मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि अजान का सिलसिला कोई नया नहीं है। यह पहले से अजान का सिलसिला चला आ रहा है अजान पहले भी दी जाती थी आज भी किसी को कोई आपत्ति कोई परेशानी नहीं है आवाम को नहीं है। जो छुटभैया राजनेता है उनको दिक्कत है। देश और प्रदेश में इस वक्त ऐसी सरकार है। जो सभी को साथ लेकर चलने का काम कर रही है और जब से यह सरकार आई है छूट भैया नेताओं के राजनीति खत्म हो चुकी है। वहअपने अपने घरों पर बैठ चुके हैं अब उनके पास कोई काम नहीं है। तो उन्होंने इस वक्त अजान का मुद्दा उठाकर हमारे हिंदू और मुसलमानों के भाईचारे को तो डालने के लिए आपस में नफरत पैदा करने के लिए यह मुद्दा उठाया है।