छात्रसंघ चुनाव: 14 प्रत्याशी, 9333 वोटर्स, देखिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कैसे हो रहा छात्र संघ चुनाव
वीडियो डेस्क। वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव संपन्न हो रहा है बता दें कि पिछले साल दिसंबर में होने वाले चुनाव किन्हीं कारणवश स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद छात्र नेताओं ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहां से चुनाव कराने के आदेश आने के बाद विश्वविद्यालय स्थगित चुनाव से करवा रहा है।
वीडियो डेस्क। वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव संपन्न हो रहा है बता दें कि पिछले साल दिसंबर में होने वाले चुनाव किन्हीं कारणवश स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद छात्र नेताओं ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहां से चुनाव कराने के आदेश आने के बाद विश्वविद्यालय स्थगित चुनाव से करवा रहा है। सुबह 9:00 बजे से ही छात्र अपने नेताओं को चुनने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में मतदान करने पहुंच रहे हैं यह मतदान 3:30 बजे तक होगा जिसके बाद मतों की गिनती की जाएगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय के चार मुख्य पदों अध्यक्ष,महामंत्री,उपाध्यक्ष ,पुस्तकालयमन्त्री के लिए हो रहे इस चुनाव कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जिन के भाग्य का 9333 छात्र मतदाता करेंगे भीषण गर्मी के बीच हो रहे मतदान के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें जीत के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है विश्वविद्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।