Video: महादेव की नगरी में Nepal PM का भव्य स्वागत, कोई बना भूत-प्रेत तो किसी ने रखा स्वयं शिव का रूप

वीडियो डेस्क।  नेपाल के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर काशी में भव्य तैयारियां गई हैं। मेहमान के स्वागत में लोक गीतों से लेकर नृत्य और ढोल नगाड़ों की आवाज दूर से ही सुनाई दी। इतना ही नहीं  तमाम कलाकारों ने अलग अलग रूपों में आकर काशी को काशी बना दिया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क।  नेपाल के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर काशी में भव्य तैयारियां गई हैं। मेहमान के स्वागत में लोक गीतों से लेकर नृत्य और ढोल नगाड़ों की आवाज दूर से ही सुनाई दी। इतना ही नहीं तमाम कलाकारों ने अलग अलग रूपों में आकर काशी को काशी बना दिया। पूरी तरह से काशी नगरी महादेव की रंग में रंगी नजर आई। स्वागत के लिए कलाकारों ने अलग अलग रूप रखे कोई भूत-प्रेत तो कोई स्वयं महादेव के रंग में रंगा नजर आया। देखिए कैसे किया अपने मेहमान का स्वागत। 

Related Video