विधायक दल का नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, कहा- सुशासन को और भी बेहतर करने के लिए अब स्वंय से होगी प्रतिस्पर्धा

 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच वर्षों तक उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में हम सभी को सेवा का अवसर देने के बाद प्रचंड बहुमत की इस सरकार गठन के लिए मुझे(योगी आदित्यनाथ को) विधायक दल का नाम चुना गया है। इसके लिए सभी का आभार है। सुरेश खन्ना जिन्होंने यह प्रस्ताव रखा वह नौवी बार शाहजहांपुर से विधायक चुने गए हैं। सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर अनुमोदन के साथ ही सभी ने सर्वानुमति से इसका समर्थन दिया इसके लिए सभी का आभार है। 

/ Updated: Mar 24 2022, 06:57 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद देश के गृहमंत्री अमित शाह, सह पर्यवेक्षक के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, उप्र के चुनाव प्रभारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उप्र संगठन के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल, निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, सुनील बंसल आदि का धन्यवाद दिया। 

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री और पर्यवेक्षक अमित शाह और पार्टी का आभार व्यक्त किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच वर्षों तक उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में हम सभी को सेवा का अवसर देने के बाद प्रचंड बहुमत की इस सरकार गठन के लिए मुझे(योगी आदित्यनाथ को) विधायक दल का नाम चुना गया है। इसके लिए सभी का आभार है। सुरेश खन्ना जिन्होंने यह प्रस्ताव रखा वह नौवी बार शाहजहांपुर से विधायक चुने गए हैं। सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर अनुमोदन के साथ ही सभी ने सर्वानुमति से इसका समर्थन दिया इसके लिए सभी का आभार है। यूपी के इतिहास में पहली बार हुआ है कोई सीएम पांच वर्ष तक काम करें और फिर वह पार्टी के द्वारा सत्ता में आ जाए। पहले आम चुनाव से अब तक यह पहली बार हुआ है। यह सिर्फ पीएम मोदी के मार्गदर्शन की वजह से संभव हुआ है। गृहमंत्री अमित शाह जब यूपी के प्रभारी थी उन्होंने संगठन की जो नींव रखी, इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनके दौरे और केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम यूपी की जनता को समर्पित हुए। सरकार और संगठन का बेहतर समन्वय इस दौरान देखने को मिला। प्रदेश की जनता के लिए सुरक्षा का बेहतर माहौल और सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य जो हुआ है उसका परिणाम जनता ने 2022 के चुनाव में दिया है।