55 पेंटिंग्स बताएंगी PM मोदी की जीवन यात्रा, प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम योगी

यूपी के जिले वाराणसी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा पर आधारित 55 पेटिंग्स की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह तीन अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

/ Updated: Nov 11 2022, 12:17 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा पर आधारित 55 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके अलावा सीएम योगी तीन अन्य अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे और फिर मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। शाम 4 बजे के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा पर दुबई के पेंटर अकबर खान ने 55 पेंटिंग्स बनाई हैं। इन पेंटिंग्स में उनके चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर का रेखांकन है। 55 पेंटिंग्स पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में CM योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह प्रदर्शनी आज से शुरू होकर 17 नवंबर तक लगी रहेगी।