बीएचयू में छात्रों की ओर से मनाया जा रहा काला दिवस, जानिए क्या है कारण
बीएचयू में छात्रों की नाराजगी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में बुधवार को छात्रों की ओऱ से काला दिवस मनाया गया। अपनी तमाम मांगों और लगातार जारी विरोध प्रदर्शन के चलते छात्रों ने काला दिवस मनाया।
बीएचयू के छात्रों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार 21 दिसंबर को काला दिवस मनाया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के बीच बीएचयू के सिंहद्वार मेन गेट पर एकजुट होकर छात्र काला दिवस मना रहे हैं। यहां छात्रों के द्वारा जमकर नारेबाजी की जा रही है। छात्रों का आरोप है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे निर्दोष छात्रों का तानाशाही पूर्वक निलम्बन किया गया है। इस निलंबन को वापस लेने की मांग की जा रही है।
इसी के साथ बीफ (गोमांस) कोर्स से हिन्दू आस्था को आहत करने का आरोप भी छात्रों के द्वारा लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि विवि में फीस वृद्धि को लेकर भी लगातार छात्रों की नाराजगी सामने आ रही है। वहीं छात्र संघ बहाल करने को लेकर कोर्ट के आदेश की खुली अवहेलना के विरुद्ध भी यह काला दिवस वहां पर मनाया जा रहा है।