ज्ञानवापी: वीडियो लीक मामले में अपने ही पक्ष के लोगों पर आरोप, सुनिए क्या बोले राखी सिंह के अधिवक्ता?
वीडियो डेस्क। ज्ञानवापी सर्वे का वीडियो लीक होने के बाद मामले में CBI जांच की मांग उठ रही है। मामले के पैरोकार विश्व वैदिक हिंदू सनातन संघ ने आपत्ति जताई है। ज्ञानवापी मामले की मुख्य वादी राखी सिंह के अधिवक्ता ने सीबीआई जांच की मांग की है।
वीडियो डेस्क। ज्ञानवापी सर्वे का वीडियो लीक होने के बाद मामले में CBI जांच की मांग उठ रही है। मामले के पैरोकार विश्व वैदिक हिंदू सनातन संघ ने आपत्ति जताई है। ज्ञानवापी मामले की मुख्य वादी राखी सिंह के अधिवक्ता ने सीबीआई जांच की मांग की है। अधिवक्ता शिवम गौड़ ने अपने ही पक्ष के लोग यानि कि हिन्दू पक्ष के वादी और अधिवक्ताओं पर विडियो लीक करने की आशंका जताई है। मुख्य वादी को छोड़ सभी 4 वादियों ने कोर्ट से एविडेंस के रूप में वीडियो और फोटो लिये थे। मुख्य वादी राखी सिंह ने वीडियो लेने से मना किया था। जिला प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।