काशी तमिल संगमम् का आखिरी दिन, देखें कैसा रहा?

काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के आखिरी दिन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे है। शिक्षा मंत्रालय की पहल पर एक महीने तक काशी तमिल संगमम् का कार्यक्रम चला है। बीएचयू और आईआईटी चेन्नई की पहल पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। 

Share this Video

वाराणसी: काशी तमिल संगमम् के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने बनारस की प्रसिद्ध चाची की कचौड़ी खाने के लिए रविदास गेट गए। वहां पर स्थानीय विधायकों और अपने अधिकारियों के साथ चाची की कचौड़ी का स्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीएचयू के कुलपति ने बताया था कि यहां की कचौड़ियां काफी अच्छी है। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय की पहल पर एक महीने तक चला काशी तमिल संगमम् का कार्यक्रम चला है। ऐसा बताया जा रहा है कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे।

Related Video