मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती को फिर बनाया यादगार, कोविड की दूसरी लहर के बाद लोगों में दिखा काफी उत्साह

मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए हमेशा की तरह पूरे परिसर को फूलों से सजाया गया है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद से आए छात्र समेत आम जनता भी काफी उत्साहित दिख रही है। 

/ Updated: Dec 25 2022, 05:16 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए है। कोविड की दूसरी लहर के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है। बीएचयू के कुलसचिव वी के शुक्ला ने पुष्प प्रदर्शनी का शुभांरभ कर पूरे परिसर में घूमकर जायजा लिया। इस प्रदर्शनी की खास बात है कि शहर के आसपास इलाकों से फूलों और सब्जियों को लाया गया है। मालवीय भवन में लगी पुष्प प्रदर्शनी समेत पूरा कैंपस फूलों से सजा हुआ है। यह प्रदर्शनी 25 से लेकर 27 दिसंबर तक रहेगी। बीएचयू के कुलसचिव का कहना है कि जिस तरह से आज पूरे विश्व में विश्वविद्यालय प्रसिद्ध है, उसी तरह से छात्र भी फूलों की खुशबू की तरह चारों ओर फैल जाएं।