काशी तमिल संगमम् का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी समेत राज्य व केंद्र के मंत्री रहेंगे मौजूद

यूपी की विश्वनाथ नगरी में काशी तमिल संगमम् का उद्घाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत राज्य व केंद्र के नेता मौजूद रहेंगे। इसका शुभारंभ बीएचयू के एमपी थियेटर ग्राउंड में होगा। 

/ Updated: Nov 19 2022, 01:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में काशी तमिल संगमम् का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री समेत राज्य व केंद्र के मंत्री मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीएचयू के एमपी थियेटर ग्राउंड में होगा। पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्र मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल.मुरुगन, राज्यसभा सदस्य इलैयाराजा के साथ कई केंद्रीय मंत्री, यूपी के मंत्री सहित तमाम नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इसके अलावा तामिलनाडु से आए 9 प्रमुख आधिनम (धर्माचार्यों) का संवाद करेंगे। धर्माचार्यों के अलावा पीएम मोदी तामिलनाडु से आए छात्रों से भी संवाद करेंगे।  

शहर में करीब एक महीने तक 51 संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें साहित्य, दर्शन, कला, संस्कृति और तकनीकी के साथ शिक्षा का आदान-प्रदान  होगा। कार्यक्रम स्थल के पास 75 स्थानों पर दिखेगी तमिलनाडु की संस्कृति व व्यंजन की झलक। एक महीने में करीब 2500 तमिल भाषीय लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन सबके अलावा उत्तर प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर तमिल भाषी लोगों को बनाया जाएगा। फिर यूपी की संस्कृति, कला, सभ्यता और शिक्षा का तमिल भाषी ब्रांड अंबेसडर प्रचार-प्रसार करेंगे।