विश्वनाथ मंदिर में VIP कल्चर खत्म करने की तैयारी शुरू, जानिए किस तरह से अब शिवभक्तों को होंगे दर्शन
यूपी के जिले काशी विश्वनाथ नगरी में अब वीआईपी कल्चर खत्म करने की तैयारी शुरू हो गई है। शिवभक्तों को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था, वह अब नहीं करना पड़ेगा। कॉरिडोर बनने के बाद मंदिर में रोजाना एक लाख श्रद्धालु पहुंच रहे है।
वाराणसी: महादेव के सबसे बड़े दरबार काशी विश्वनाथ मंदिर में अब वीआईपी कल्चर खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर में आने वाला हर शिवभक्त अब एक समान होगा और वीवीआईपी दर्शन के नाम पर मनामानी नहीं चलेगी। इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किये गए हैं। जिसके तहत जिन व्यक्तियों को प्रोटोकॉल से सुविधा मिलती है, उन्हें ही मंदिर में दर्शन पूजन में छूट मिलेगी। संबंधित व्यक्ति को गेट नंबर चार से टोकन मिलेगा। इस दौरान उसके साथ ना सहायक होगा और ना ही समर्थक होंगे और मंदिर कर्मचारी उन्हें दर्शन कराएंगे। दरअसल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से मंदिर में प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें एक बड़ी संख्या वीआईपी की होती है। वीआईपी दर्शन की वजह से शिवभक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह दिक्कतें ना सिर्फ मंदिर के अंदर बल्कि मंदिर के बाहर भी होती है। सूत्र बताते हैं कि कुछ पुलिसवाले लोगों से पैसे लेकर लगातार वीआईपी दर्शन कराते थे, जिसकी वजह से मंदिर की व्यवस्था चरमराने लगी थी। इसी को ध्यान में रखकर अब मंदिर प्रशासन ने वीआईपी कल्चर पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। मंदिर प्रशासन के इस फैसले से शिवभक्त बेहद खुश हैं।