ज्ञानवापी पर कथित शिवलिंग का संरक्षण रहेगा जारी, SC ने तीन हफ्ते में मांगा हलफनामा
यूपी के जिले वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े तीन मामलों पर सुनवाई हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से तीन हफ्तों में हलफनामा मांगा है। वहीं ज्ञानवापी सर्वे ASI से कराने पर हाईकोर्ट ने 28 नवंबर को अगली तारीख तय की है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े 4 मामलों की शुक्रवार को सुनवाई हुई। वाराणसी की सिविल कोर्ट में कथित शिवलिंग की पूजा के अधिकार पर सुनवाई टल गई। अब 18 नवंबर को अगली सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी का सर्वे ASI से कराने के फैसले को दी गई चुनौती मामले में भी सुनवाई हुई। अब 28 नवंबर को अगली सुनवाई होगी। वहीं, वाराणसी की जिला कोर्ट में एडवोकेट कमिश्नर की कमीशन की कार्रवाई आगे बढ़ाने पर सुनवाई अब 5 दिसंबर को होगी। उधर, सुप्रीम कोर्ट मस्जिद में सर्वे के दौरान मिली शिवलिंग जैसी संरचना के संरक्षण की सीमा बढ़ाने पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने आदेश में कहा कि संरक्षण जारी रहेगा। कोर्ट ने सभी पक्षों से तीन हफ्तों में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है।