निवेक्षा राय ने बनाई गणेश भगवान की सबसे छोटी पेंटिंग, देखने के लिए करना होगा मैग्नीफाइंग ग्लास का इस्तेमाल
वाराणसी की निवेक्षा राय ने सबसे छोटी गणेश भगवान की पेंटिंग बनाई है। 9 एमएम की लंबी और चौड़ी इस पेंटिंग को तैयार कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वाराणसी की निवेक्षा राय ने दुनिया की सबसे छोटी भगवान गणेश की पेंटिंग तैयार की है। ये पेंटिंग इतनी छोटी है कि इसकी खूबसूरती को देखने के लिए मैग्नीफाइंग ग्लास का इस्तेमाल करना होगा। निवेक्षा ने रंग और ब्रस का इस्तेमाल कर 9 एमएम की लंबी और चौड़ा भगवान गणेश की पेंटिंग तैयार की हैं।
निवेक्षा ने बताया कि उन्होंने मैग्नीफाइन ग्लास का इस्तेमाल करके इस पेटिंग को फाइनल फिनिशिंग दी है। वैसे तो सबसे छोटी भगवान गणेश की ये पेटिंग को आंखों से भी देखा जा सकता है लेकिन इसकी खूबसूरती को मैग्नीफाइंग ग्लास से ज्यादा अच्छी तरह से देखा जा सकता है। पूनम राय ने बताया कि उनके भतीजी के इस उपलब्धि के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।