वाराणसी: पहले बैठकर पी बियर फिर उसी दुकान में चोरों ने लाखों की चोरी को दिया अंजाम

वाराणसी में चोरी ने बियर की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना से पहले चोरों ने दुकान में दुकान में बैठकर बियर भी पी, इसके बाद कैश बॉक्स तोड़कर तकरीबन 3.50 लाख रुपए उठाकर ले गए। 

Share this Video

नगवा सामनेघाट मार्ग पर नगवा पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर स्थित एक बियर की दुकान में रविवार की देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। दुकान की कैश बॉक्स तोड़कर शनिवार और रविवार को हुई बिक्री के करीब 3.50 लाख रुपये उठा ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार, नगवा सामनेघाट मार्ग पर नगवा पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर स्थित एक बियर की दुकान में रविवार की देर रात बियर की दुकान में पीछे लगे इकजास्ट फैन की जगह की दीवार तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हुए। जिसके बाद चोरों ने सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में दुकान में बैठकर चोरों ने बियर पी और बाद में दुकान के कैश बॅाक्स से चोरी कर लाखों रूपए चुरा ले गए।

Related Video