वाराणसी: BHU में भिड़े दो छात्र गुट, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची 

बीएचयू में मामूली कहासुनी के बाद दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। बताया गया कि मामूली कहासुनी के बाद यह विवाद हुआ था। 

Share this Video

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार को जमकर मारपीट का मामला सामने आया। यहां कॉमर्स फैकल्टी में दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। इस घटना के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। 

जानकारी के मुताबिक, बीएचयू के कॉमर्स फैकल्टी में बीए थर्ड ईयर के तीन छात्र स्कॉलरशिप फॉर्म के लिए आए थे। तभी यहां स्थानीय छात्र से धक्का लग गया। जिसके बाद बहस हुई और बहस मारपीट में बदल गई। एक पक्ष ने लिखित तहरीर में ये आरोप लगाया है कि दूसरे गुट ने उन पर पंच से हमला किया। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Related Video