गांव वालों को धमकाता था विकास दुबे, सरेआम दी थी पूरे गांव को ये चुनौती

 विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसके एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। शनिवार को विकास दुबे का चौथा वीडियो वायरल हुआ। इस बार वह लोगों को दंगल के लिए खुलेआम चुनौती देते दिख रहा है। वह बोल रहा है कि दंगल हांक दिया है हमने, अगर कोई लड़ने वाला पहलवान हो तो बताओ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव में उसका रुतबा किस कदर था। विकास दुबे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसके एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। शनिवार को विकास दुबे का चौथा वीडियो वायरल हुआ। इस बार वह लोगों को दंगल के लिए खुलेआम चुनौती देते दिख रहा है। वह बोल रहा है कि दंगल हांक दिया है हमने, अगर कोई लड़ने वाला पहलवान हो तो बताओ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव में उसका रुतबा किस कदर था। विकास दुबे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

10 जुलाई को हुआ था एनकाउंटर
कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे को बीते 10 जुलाई को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। विकास को उज्जैन से कानपुर ले आ रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी पलट गई थी, जिसके बाद विकास ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी। एसटीएफ ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद एसटीएफ ने उसे 6 गोलियां मारीं, जिनमें से तीन उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में लगीं।

Related Video