कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ जारी हुआ वारंट, जानिए क्या था पूरा मामला
कांग्रेस नेता इमराम प्रतापगढ़ी की मुश्किले इन दिनों बढ़ती नजर आ रहा है। उनकी खिलाफ वारंट जारी किया गया है। 2019 में दर्ज हुए मामले में यह वारंट जारी किया गया है।
2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मशहूर शायर एवं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पर गलशहीद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें इमरान प्रतापगढ़ी सहित 9 नामजद एवं 50-60 अज्ञात लोगों पर चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने के बाद भी प्रचार करने व सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप लगे थे। यह मुकदमा मुरादाबाद के एमपी एमएलए एसीजेएम 4 में विचाराधीन है। इसी मामले में कोर्ट में हाजिर ना होने के चलते इमरान प्रतापगढ़ी सहित 3 लोगों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए गए हैं।
23 अप्रैल 2019 को चुनाव प्रचार के दौरान जब समय समाप्त हो गया था तब करीब 12:45 बजे 40 से 50 गाड़ी में मोटरसाइकिल और दो कार घूम रही थी। क्षेत्र में पुलिस ने देखा कि सामने से भीड़ आ रही है सभी को रोक लिया गया। हालांकि पुलिस की बातों को न मानते हुए विरोध किया गया। इसी मामले में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।