इस समय मां गंगा की होती है ऐसे आरती देखिए video

भक्त और कल्पवासी हाथों में दीपक लेकर मां गंगा की स्तुति करते हैं।

Share this Video

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । संगम किनारे इस समय जप-तप का दौर तेज हो गया है। भोर से ही स्नान करने वालों का तांता लग जाता है। पूरे दिन दर्शन-पूजन के बाद शाम को मां गंगा की आरती होती है। इस आरती में भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं। भक्त और कल्पवासी हाथों में दीपक लेकर मां गंगा की स्तुति करते हैं। इससे वहां का वातावरण पूरी तरह से भक्ति मय हो जाता है। यह सिलसिला रोजाना माघ मेले में चल रहा है।

Related Video