एक ही रात में हजारों सांपों से भर गया पानी का कुआं, डर से लोगों की निकल गई चीख

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर से महज़ 13 किलोमीटर दूर स्थित उत्तर प्रदेश के भंडार गांव में सड़क किनारे स्थित एक कुएं में अचानक हजारों जहरीले सांप दिखने से हड़कंप मच गया। जहां इस कुएं में ज़हरीले सांप चाउमीन की तरह गुंथे हुए और बिलबिलाते देखे गये। कुएं का यह नज़ारा देख ग्रामीण डर गये। 

/ Updated: Aug 10 2020, 01:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर से महज़ 13 किलोमीटर दूर स्थित उत्तर प्रदेश के भंडार गांव में सड़क किनारे स्थित एक कुएं में अचानक हजारों जहरीले सांप दिखने से हड़कंप मच गया। जहां इस कुएं में ज़हरीले सांप चाउमीन की तरह गुंथे हुए और बिलबिलाते देखे गये। कुएं का यह नज़ारा देख ग्रामीण डर गये। कि आखिर पानी से भरे कुएं में सांप आये कहाँ से। हालांकि अब ग्रमीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से कुआं को कंटीली छड़ियों से ढककर बंद कर दिया है ताकि कोई अंदर रस्सी, बाल्टी, बर्तन न डाल सके और सांप उसमें फंसकर बाहर न आ सकें। अनुमान लगाया जा राह है कि कुएं के अंदर सांप ने अंडे दिए होंगे और अब उन अंडों ने बच्चों को एकसाथ जन्म दिया होगा जिससे यह भयावह नज़ारा उत्पन्न हो गया।