बंगाल की STF ने बागपत के जमीरुद्दीन को उठाया, खंगाला जा रहा बांग्लादेश कनेक्शन

यूपी के बागपत से पश्चिम बंगाल की एसटीएफ ने जमीरुद्दीन मियां को उठाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश कनेक्शन की जांच को लेकर टीम के द्वारा उसे उठाया गया है और आगे की पड़ताल जारी है।

Share this Video

बागपत के बड़ौत जनपद से पश्चिम बंगाल की एसटीएफ ने जमीरुद्दीन मियां को पकड़ा है। टीम उसे अपने साथ में लेकर गई है। जमीरुद्दीन मियां का गांव सिंगिमारी मंडकुरा बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार वह बांग्लादेश को फोन करने के साथ वहां के लोगों को सिम बेचने का काम भी करता था। इसी के चलते पुलिस की निगाह जमीरुद्दीन पर पर थी। ज्ञात हो कि जिस मुकदमे में जमीरुद्दीन का नाम सामने आया है उसमें इंडियन टेलीग्राम एक्ट भी शामिल है। लिहाजा नोएडा और मेरठ की एटीएस की टीम ने भी घंटों तक उसका मोबाइल खंलागा और कॉल डिटेल की भी जांच की। 

Related Video