क्या हुआ जब दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने लगवाई वैक्सीन?

वीडियो डेस्क। कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में एक नया मामला जुड़ गया। जीं हां खुद को दुनिया का सबसे उम्र दराज व्यक्ति कहने वाले स्वामी शिवानंद ने कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज ली। वाराणसी में जन्में स्वामी शिवानंद का जन्म 1896 में हुआ था वे 125 साल के हैं लेकिन वैक्सीन के लिए सिर्फ 1900 तक की पैदाइश के लोगों के ही रजिस्ट्रेशन हो रहे थे। 

/ Updated: Jun 10 2021, 06:53 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में एक नया मामला जुड़ गया। जीं हां खुद को दुनिया का सबसे उम्र दराज व्यक्ति कहने वाले स्वामी शिवानंद ने कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज ली। वाराणसी में जन्में स्वामी शिवानंद का जन्म 1896 में हुआ था वे 125 साल के हैं लेकिन वैक्सीन के लिए सिर्फ 1900 तक की पैदाइश के लोगों के ही रजिस्ट्रेशन हो रहे थे। ऐसे में उनके सामने रिजस्ट्रेशन कराना एक चुनौती थी। इसका हल निकालते हुए बुजुर्ग स्वामी शिवानंद का 1900 के वर्ष में डेट ऑफ बर्थ में रजिस्ट्रेशन कर लिया और खुद को दुनिया का सबसे उम्रदराज और स्वस्थ व्यक्ति बताने वाले स्वामी शिवानंद ने कोरोना वैक्सीन की पहली कोविशिल्ड डोज ली। आपको बता दें स्वामी शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को श्रीहट्ट जिला के हबिगंज महकुमा, ग्राम हरिपुर के थाना क्षेत्र बाहुबल में एक भिखारी ब्राह्मण गोस्वामी परिवार में हुआ था।  4 साल की उम्र में माता पिता और 6 साल की उम्र में बहन का निधन हो गया था। इन्होंने अपने गुरूजी ओंकारनंद गोस्वामी से दीक्षा ग्रहण की और ब्रह्मचारी की तरह जीवन बिताया है।