बड़ों के साथ बच्चों ने भी सीखे योग के गुर, 8 वें अंतरराष्ट्रीय योगा डे पर एक्साइटेड दिखे लोग
उन्नाव में स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख सचिव बीएल मीणा योग दिवस में शामिल हुए। डीएम, एसपी सहित जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने भी योग के गुर सीखे।
वीडियो डेस्क। योग रखे निरोग। योग हमारे जीवन में कितना जरूरी है इसकी महत्ता समझाने और लोगों को योग से रूबरू कराने के लिए 21 जून 2015 को योग दिवस की शुरुआत की गई थी। आज 21 जून 2022 को पूरा विश्व 8 वां योग दिवस मना रहा है। भारत में जगह जगह लोगों ने योगाभ्यास किया। उन्नाव में स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख सचिव बीएल मीणा योग दिवस में शामिल हुए। डीएम, एसपी सहित जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने भी योग के गुर सीखे।