मथुरा में तेज हुई योगी के बुलडोजर की कार्रवाई, अवैध रूप से चल रहा निर्माण कार्य किया गया ध्वस्त
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर एक बार फिर से मथुरा में गरजा है। गोवर्धन में अवैध निर्माण कर कब्जा कर रहे भू माफियाओं की निर्माण को बुलडोजर ने ढा दिया। सुप्रीम कोर्ट के स्टे आर्डर के बाद भी भू माफिया आरसीसी रोड व खाली जगह पर दबंगई से अवैध निर्माण कर रहे थे।
मथुरा: बाबा का बुलडोजर एक बार फिर गरजा। गोवर्धन में अवैध निर्माण कर कब्जा कर रहे भू माफियाओं की निर्माण को बुलडोजर ने ढा दिया। सुप्रीम कोर्ट के स्टे आर्डर के बाद भी भू माफिया आरसीसी रोड व खाली जगह पर दबंगई से अवैध निर्माण कर रहे थे।
सत्ता में आने के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। सरकारी संपत्तियों और जमीनों पर हो रहे कब्जों को लगातार बाबा का बुलडोजर ध्वस्त करने में लगा हुआ है। रविवार को थाना गोवर्धन इलाके के अष्ट सखी कुंड के खसरा संख्या 14 पर भू माफिया केशवदास व अशोक ने आरसीसी की सड़क और प्लांटिंग की खाली जगह पर निर्माण को अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वस्त कर दिया गया। वहीं तहसीलदार गोवर्धन मनोज कुमार बासनी में दोस्ती करने की जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट की स्टीकर बाहर भू माफियाओं ने यहां अवैध कब्जा कर रखा था उसको एसडीएम साहब के आदेश के अनुसार अतिक्रमण को हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार प्रशासन के द्वारा की जा रही हैं और जहां भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण दिखाई देगा उसे हटाने मैं कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी।