योगी सरकार में राज्यमंत्री ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने के बाद लगाई कड़ी फटकार

राज्य सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक ने फतेहपुर में शुक्रवार को अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खामियां मिलने पर फटकार लगाई साथ ही जल्द से दुरुस्त करने का आदेश भी दिया।

/ Updated: May 13 2022, 04:07 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर में शुक्रवार को योगी सरकार के राज्य मंत्री केपी मलिक ने जिला अस्पातल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मिली खामियों को जल्द दुरुस्त करने के आदेश भी दिया है। इससे पहले राज्य सरकार के मंत्री विकास भवन सभागर में पहले शासन की चालाई जा रही योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने योजनाओं को वक्त पर जन-जन तक पारदर्शी तरीके से पंहुचाने की बात कही है। 

इसके पश्चात मंत्री केपी मलिक ने टैबलेट वितरण समारोह में भी हिस्सा लिया है। इस दौरान मंत्री के हाथों से 20 छात्राओं को निशुल्क टैबलेट बांटे गए है। टैबलेट मिलते ही छात्राओं के चहरे में एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी। योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में छात्र-छात्राओं ने निशुल्क टैबलेट वितरण कर रही है। इस बैठक के बाद राज्यमंत्री केपी मलिक ने दोपहर का भोजन शहर के तुराब अली का पुरवा इलाके में एक दलित के घर पर किया। उन्होंने बताया कि बीजेपी आज ऐसे ही लोगों की बदौलत आज यहां तक पुहंची है, हमारे लिए ना कोई बिरादरी है ना कोई जाति है, ना कोई धर्म है हम सब एक है और हम सबका साथ, सबके विकास और सबके विश्वास पर आगे बढ़ते है।