आधार कार्ड न बनने पर युवक ने जमकर किया बवाल, BJP का झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा, ड्रामे का वीडियो आया सामने
हरदोई में एक युवक ने जमकर हंगामा किया। आधार कार्ड न बनने पर युवक बीजेपी का झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। घंटों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से उसे नीचे उतरवाया।
हरदोई में शोले फिल्म की तरह एक युवक अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। 3 घंटे तक युवक ड्रामा करता रहा। बीजेपी का झंडा लेकर टंकी पर चढ़ा युवक आधार कार्ड और तमाम शिकायतों को लेकर टंकी पर चढ़ा था। इस बीच प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। कई मर्तबा युवक ने टंकी से कूदने का ड्रामा भी किया। युवक के परिवारी जन भी इस बीच हाथ जोड़कर उसे नीचे उतार आने की अपील करते रहे। 3 घंटे के लंबे ड्रामे के बाद आखिरकार खुद अपनी मर्जी से युवक नीचे उतर आया जिसके बाद कोतवाली शहर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
शहर कोतवाली इलाके के राधा नगर चुंगी बिलग्राम और सांडी रोड के बीच एक पानी की टंकी पर पवन नामक एक युवक चढ़ गया। युवक एक हांथ में बीजेपी और दूसरे हांथ में राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए था। टंकी के ऊपर जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी तो वहां पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। मामले की जानकारी पर प्रशासन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और युवक को नीचे उतरवाने का प्रयास में जुट गया। अधिकारी ऊपर चढ़े पवन से मोबाइल के द्वारा बात करते रहे और उसकी हर परेशानी के निस्तारण की बात कहकर उससे नीचे उतरने की अपील करते रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि युवक आधार कार्ड न बनने और अपने परिवार से परेशान होकर टंकी पर चढ़ा था। कुछ मानसिक परेशान भी है। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों को बुलाकर समझा दिया गया है जो उसके परिवार की दिक्कतें हैं उन सब को लेकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।