WFI के अध्यक्ष पर महिला पहलवानों ने लगाए यौन शोषण के आरोप, क्या है पूरा मामला?

विनेश फोगाट ने रोते हुए आरोप लगाया कि नेशनल कैम्प्स में पोस्टेड कुछ कोच वुमन रेसलर्स का सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं। विनेश ने कहा कि कई महिला पहलवानों ने इसकी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। विनेश फोगाट ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री हमसे पूछेंगे तो हम इसके सबूत देने को तैयार हैं। विनेश फोगाट के आरोपों को खेल मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।

/ Updated: Jan 19 2023, 01:37 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (Wresting Federation of India-WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण(sexually exploiting women wrestlers) का आरोप लगाने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और शहर की पुलिस को नोटिस जारी किया है। डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की। यह धरना-प्रदर्शन गुरुवार (19 जनवरी) को भी जारी रहने की बात कही गई है। पहलवानों ने पीएम मोदी से मिलने की मांग की है।

विनेश फोगाट ने रोते हुए आरोप लगाया कि नेशनल कैम्प्स में पोस्टेड कुछ कोच वुमन रेसलर्स का सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं। विनेश ने कहा कि कई महिला पहलवानों ने इसकी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। विनेश फोगाट ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री हमसे पूछेंगे तो हम इसके सबूत देने को तैयार हैं। विनेश फोगाट के आरोपों को खेल मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।

Read More