सड़क किनारे 23 फीट की एनाकोंडा दे रही थी बच्चे को जन्म, पेट में उठ रहा था मरोड़ कि तभी आ गए इंसान, फिर...

सोशल मीडिया पर एक गर्भवती एनाकोंडा का दर्द से तड़पने के वीडियो सामने आया है। ये घटना ब्राजील की है । जब  गर्भवती एनाकोंडा बच्चे को जन्म देने से पहले तड़प रही थी। पेट में मरोड़  उठ रहा था वो इधर- उधर सड़क किनारे धूम में रेंग रही थी। दूर खड़े कुछ लोग कार में सवार होकर ये नजारा देख रहे थे। 

| Updated : Jun 23 2020, 05:11 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक गर्भवती एनाकोंडा का दर्द से तड़पने के वीडियो सामने आया है। ये घटना ब्राजील की है । जब  गर्भवती एनाकोंडा बच्चे को जन्म देने से पहले तड़प रही थी। पेट में मरोड़  उठ रहा था वो इधर- उधर सड़क किनारे धूम में रेंग रही थी। दूर खड़े कुछ लोग कार में सवार होकर ये नजारा देख रहे थे। ये कार जैसे ही एनाकोंडा के पास ने निकली वो गुस्से में अपने दांत दिखाने लगी। उस दौरान एनाकोंडा ने बच्चे के जन्म को भी रोक दिया। ये रेयर वीडियो सामने आया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि वो प्रसव पीड़ा के वक्त ये कितने गुस्से में आ गई। 

Read More

Related Video