कैसे हुआ था होटल ताज पर हमला? ऐसे बीता था एक-एक सेकंड

कैलेंडर पर मुंबई हमला इतिहास की एक ऐसी तारीख के रूप में दर्ज है, जिसे भारत आजतक नहीं भुला पाता। 

Share this Video

मुंबई: कैलेंडर पर मुंबई हमला इतिहास की एक ऐसी तारीख के रूप में दर्ज है, जिसे भारत आजतक नहीं भुला पाता। अरब सागर के रास्ते कराची से निकले आतंकियों ने मुंबई में अलग-अलग जगहों पर मौत का जो कोहराम मचाया उसमें उसमें कई बेगुनाह लोगों की जानें गईं। हमले को नाकाम बनाने की कोशिश में हमारे कई बहादुर जवान भी शहीद हुए। 26/11 की बरसी पर मुंबई हमले से जुड़ी एक-एक तारीख पर सिलसिलेवार घटनाओं की जानकारी दे रहे हैं। 

Related Video