गौ माता के साथ ऐसी क्रूरता खौला देगी खून, ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर घसीटते हुए ले गया ट्रक

वीडियो डेस्क। गाय को सबसे ज्यादा पूज्य माना गया है। कहते हैं गया में सभी देवताओं का वास हैं। वहीं ये वीडियो आपका खून खौला देगा। जहां एक गया को ट्रक से बांधकर बहुत ही वीभत्सता के साथ घसीटते हुए लेकर जा रहा है। ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते इस ट्रक ने इंसानियत को तार तार कर दिया है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। गाय को सबसे ज्यादा पूज्य माना गया है। कहते हैं गया में सभी देवताओं का वास हैं। वहीं ये वीडियो आपका खून खौला देगा। जहां एक गया को ट्रक से बांधकर बहुत ही वीभत्सता के साथ घसीटते हुए लेकर जा रहा है। ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते इस ट्रक ने इंसानियत को तार तार कर दिया है। मर चुकी इस गाय पर भी इंसान कितना क्रूर है। जानवरों के साथ होती बर्बरता का वीडियो ये पहली बार नहीं है इससे पहले केरल में गर्भवती हथिनी को विस्फोटक खिलाकर मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद एक बाघ के साथ बर्बरता की गई फिर वहीं गाय को विस्फोटक खिलाकर मौत के समीप लाकर खड़ा कर दिया। अब ये वीडियो देखकर आप क्या कहेंगे। 

Related Video