सांप को बचाने के लिए कुएं में कूदा शख्स, लेकिन हाथ से छूट गई रस्सी, देखें वीडियो
केरल के तृश्शूर जिले के एक पेरामंगालम गांव में सांसे थाम देना वाला वाकया हुआ है। यहां एक शख्स ने देखा कि एक गहरे पानी के कुए में एक विशालकाय सांप है। बस फिर क्या था शगिल नाम का ये शख्स एक रस्सी को सहारे पानी के गहरे कुएं में गया और सांप को पकड़ने की कोशिश की।
केरल. तृश्शूर जिले के एक पेरामंगालम गांव में सांसे थाम देना वाला वाकया हुआ है। यहां एक शख्स ने देखा कि एक गहरे पानी के कुए में एक विशालकाय सांप है। बस फिर क्या था शगिल नाम का ये शख्स एक रस्सी को सहारे पानी के गहरे कुएं में गया और सांप को पकड़ने की कोशिश की। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि इस शख्स के एक हाथ में रस्सी है और दूसरे हाथ से ये शख्स सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। कभी कुएं की दीवार का सहारा तो कभी उन्हीं दीवारों पर उगे पड़ों को पांव की उंगलियों में फंसाकर बेलेंस बनाने की कोशिश। कड़ी मशक्कत के बाद शगिल ने इस सांप को पकड़ तो लिया लेकिन कुएं से बाहर नहीं निकल पाए। सांप पकड़ने की कला में पारंगत शगिल ने सांप के मुंह को एक हाथ से दबा लिया ताकि वो उनको कोई नुकसान ना पहुंचा पाए। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सांप ने शगिल के पूरे शरीर को जकड़ लिया जिससे उन्हें कुएं से बाहर निकलने में बहुत मेहनत करनी पड़ी। कुएं के सिरे तक शगिल पहुंच तो गए लेकिन तभी उनके हाथ से रस्सी छूट गई और शगिल पानी में गिर गए।