नाई बार-बार कर रहा था पानी का स्प्रे, गुस्से में शख्स सैलून नहाने लगा, देखें मजेदार Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक सैलून  का एक वीडियो तेजी से वायरल  हो रहा है। अक्सर देखा जाता है कि नाई बाल काटने से पहले बालों को गीला करता है. वो पानी का स्प्रे करता है. कुछ तो दो या तीन बार स्प्रे करने के बाद रुक जाते हैं। लेकिन कुछ नाई पानी जब तक न टपकने लगे, तब तक स्प्रे करते हैं. एक शख्स पर नाई ने बार-बार पानी का स्प्रे  किया, तो वो गुस्सा गया और खुद पर पानी से भरा मग पलट लिया। इसके बाद भी नहीं माना तो फिर शख्स उठता है और पानी से भरा मग खुद पर डालता है और साबुन लगा लेता है।  बैठने के बाद फिर नाई स्प्रे करने लगता है. गुस्से में शख्स उठता है और पैसे देकर निकल जाता है।
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक सैलून का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अक्सर देखा जाता है कि नाई बाल काटने से पहले बालों को गीला करता है. वो पानी का स्प्रे करता है. कुछ तो दो या तीन बार स्प्रे करने के बाद रुक जाते हैं। लेकिन कुछ नाई पानी जब तक न टपकने लगे, तब तक स्प्रे करते हैं. एक शख्स पर नाई ने बार-बार पानी का स्प्रे किया, तो वो गुस्सा गया और खुद पर पानी से भरा मग पलट लिया। इसके बाद भी नहीं माना तो फिर शख्स उठता है और पानी से भरा मग खुद पर डालता है और साबुन लगा लेता है। बैठने के बाद फिर नाई स्प्रे करने लगता है. गुस्से में शख्स उठता है और पैसे देकर निकल जाता है।

Related Video