पादरी ने आशीर्वाद देने के लिए उठाया हाथ तो बच्ची करने लगी हाई-फाइव, क्यूट बच्ची ने ऐसे जीता दिल

वीडियो डेस्क।   सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है  जिसमें  चर्च के पादरी (Priest) और मासूम बच्ची (Innocent Baby Girl) का ऐसा ही एक फनी वीडियो (Funny Video) खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्ची चर्च के पादरी के साथ हाई-फाइव (Hi-Five) करती नजर आ रही है। दरअसल बच्ची अपनी मां के साथ चर्च गई थी वहां के पादरी ने आशीर्वाद देने के लिए जैसे ही अपना हाथ (Hand to bless) उठाया, वैसे ही बच्ची अपने पैरों की अंगुलियों पर खड़े होकर पादरी के साथ Hi5 करने लगी।  वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान बड़ी मुश्किल से पादरी ने हंसी को कंट्रोल किया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें चर्च के पादरी (Priest) और मासूम बच्ची (Innocent Baby Girl) का ऐसा ही एक फनी वीडियो (Funny Video) खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्ची चर्च के पादरी के साथ हाई-फाइव (Hi-Five) करती नजर आ रही है। दरअसल बच्ची अपनी मां के साथ चर्च गई थी वहां के पादरी ने आशीर्वाद देने के लिए जैसे ही अपना हाथ (Hand to bless) उठाया, वैसे ही बच्ची अपने पैरों की अंगुलियों पर खड़े होकर पादरी के साथ Hi5 करने लगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान बड़ी मुश्किल से पादरी ने हंसी को कंट्रोल किया। 

Related Video