स्कूटी से जाते हुए दिख गया नाग, तो शख्स ने हंसिए से 1 सेकंड में उड़ा दिया गला

इस वीडियो में एक शख्स बड़ी बेरहमी से सांप का गला काटते नजर आ रहा है। शख्स ने मस्ती-मजाक में सड़क पर पड़े कोबरा की जान ले ली। 

Share this Video

मलेशिया: सोशल मीडिया पर इन दिनों मलेशिया के केलंटान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स बड़ी बेरहमी से सांप का गला काटते नजर आ रहा है। शख्स ने मस्ती-मजाक में सड़क पर पड़े कोबरा की जान ले ली। इस घटना के समय उसका दोस्त वीडियो बना रहा था। उसने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद से अबतक इसे हजारों बार देखा जा चुका है। लोग इसे देख काफी गुस्से में हैं। कई लोगों ने शख्स को अरेस्ट करने की मांग की है। 

Related Video