चलते प्लेन में होने लगी झमाझम बारिश... लोगों को कुछ नहीं सूझा तो निकाल लिया छाता

वीडियो डेस्क। सोचिए आप प्लेन से सफर कर रहे हों और अचानकर प्लेन के अंदर बारिश होने लगे तो आप कैसा महसूस करेंगे। दरअसल ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये मामला रूस का है और ये वीडियो Rossiya Airlines flight का है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोचिए आप प्लेन से सफर कर रहे हों और अचानकर प्लेन के अंदर बारिश होने लगे तो आप कैसा महसूस करेंगे। दरअसल ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये मामला रूस का है और ये वीडियो Rossiya Airlines flight का है। ये प्लेन खाबरवस्क से सोची जा रही थी। तभी अचानक फ्लाइट की छत टपकने लगी। जिसके बाद कुछ यात्रियों ने भीगने की वजह से छाता निकाल लिया। वहीं अब एयरलांस का कहना है कि केबिन के अंदर गिर रहा पानी बारिश का नहीं बल्कि यह एयर कंडीशनर की लीकेज थी। 

Related Video