कोरोना टेस्ट करने के बहाने मॉल में घुसे डकैत, PPE किट में छिपा रखे थे खतरनाक हथियार
दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक मचा हुआ है। कौन किस तरह से ये वायरस आपको दे जाए, आपको भी समझ नहीं आएगा। कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचा रहे हैं। डॉक्टर्स, सफाईकर्मी और पुलिस सभी लोगों के प्रति हमें सम्मान करना है।
वीडियो डेस्क। दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक मचा हुआ है। कौन किस तरह से ये वायरस आपको दे जाए, आपको भी समझ नहीं आएगा। कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचा रहे हैं। डॉक्टर्स, सफाईकर्मी और पुलिस सभी लोगों के प्रति हमें सम्मान करना है। लेकिन कुछ लोग इन वॉरियर्स के नाम पर दूसरों को चूना भी लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साउथ अफ्रीका से सामने आया है। यहां रहने वाले एक गैंग ने पीपीई किट पहन खुद को हेल्थ इंस्पेक्टर बताया और फिर लोगों पर बंदूक तान दी। इसके बाद उन्होंने 10 लाख की डकैती की और भाग निकले। मामला साउथ अफ्रीका के एक सुपरमार्केट का है। जहां 3 जून को एक गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया।