क्वारेंटाइन सेंटर में घुस आया सांप, देर रात कोरोना के बीच बाहर भागे संक्रमित
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत चोरखिंडा मल्ला स्थित एक निजी भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में सांप निकलने से प्रवासियों के हाथ-पांव फूल गए। प्रवासियों ने पूरी रात क्वारंटाइन सेंटर के आंगन में काटी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप पकड़ने के बजाय प्रवासियों को कमरे में धुंआ करने की राय दी और मौके से चलते बने।ग्राम चोरखिंडा निवासी बृजपाल सिंह रावत ने बताया कि गांव में प्रशासन ने एक निजी दोमंजिला भवन में क्वारंटाइन सेंटर बनाया हुआ है, जहां बाहरी राज्यों से पहुंचे 25 लोगों को रखा गया है।
वीडियो डेस्क। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत चोरखिंडा मल्ला स्थित एक निजी भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में सांप निकलने से प्रवासियों के हाथ-पांव फूल गए। प्रवासियों ने पूरी रात क्वारंटाइन सेंटर के आंगन में काटी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप पकड़ने के बजाय प्रवासियों को कमरे में धुंआ करने की राय दी और मौके से चलते बने।ग्राम चोरखिंडा निवासी बृजपाल सिंह रावत ने बताया कि गांव में प्रशासन ने एक निजी दोमंजिला भवन में क्वारंटाइन सेंटर बनाया हुआ है, जहां बाहरी राज्यों से पहुंचे 25 लोगों को रखा गया है। बताया कि रात करीब एक बजे प्रवासी मातबर सिंह ने शौच के लिए कमरे से बाहर आने के लिए मोबाइल की टार्च जलाकर चटखनी खोलने का प्रयास किया, चटखनी के ऊपर सांप नजर आया, जिससे हड़कंप मच गया। कमरे में मौजूद सभी लोग किसी तरह बाहर निकले।