5 वायरल खबरें- जनता कर्फ्यू के दौरान सामने आई पुलिस की मनमानी, शख्स पर बरसाईं लाठियां
पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
वायरल-1
जनता कर्फ्यू के बीच इस शख्स ने जीत लिया लोगों का दिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का असर देशभर में दिखा। कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई और इस लड़ाई को लड़ रहे लोगों को समर्थन के लिए रविवार शाम 5 बजे पूरे देश में तालियां और शंख बजाए गए। इस बीच एक शख्स का वीडियो सामने वो सड़क पर खड़े होकर शाम को ताली बजाने लगा। लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।
वायरल-2
कार में किया गया काबिल-ए-तारीफ है बच्ची का डांस
सोशल मीडिया पर बच्ची के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। कार में ये बड़े शानदार तरह से डांस कर रही है। कार के अंदर बच्चे ने जो एक्सप्रेशन दिए वो काबिल-ए-तारीफ हैं।
वायरल-3
कोरोना के कारण पास आने से घबराए दूल्हा-दुल्हन
चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने दुनिया के कई देशों में अपनी धमक बना ली। आज हालत ऐसी है कि दुनिया के कई देशों में लॉक डाउन की स्थिति है। इस बीच स्पेन के कोरुना शहर से एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक कपल ने खिड़की से झांक कर शादी की। इस कपल की शादी की डेट पहले से ही फिक्स थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण वो चर्च नहीं पहुंच पाए। जिसकी वजह से उन्हें खिड़की से शादी करनी पड़ी।
वायरल-4
जनता कर्फ्यू के दौरान सामने आई पुलिस की मनमानी, गाड़ी पर घूम रहे शख्स को मारी लाठियां
जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को गोवा के एक पुलिसकर्मी द्वारा मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को डंडे से पीटता हुआ दिख रहा है। आपके बता दें जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस या प्रशासन को जनता पर किसी तरह का दबाव डालने का अधिकार नहीं है।
वायरल-5
कोरोना से 7 लोगों की मौत, अब तक सामने आए 415 केस
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 415 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए। गुरुवार को राष्ट्र के नाम संदेश में उन्होंने देशभर में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने को कहा था कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।