बेजुबान को कर रहा था तंग, ऐसा सबक मिला की पूरी लाइफ याद रखेगा ये इंसान

हमेशा एक बात कही जाती है  जैसा कर्म करेगा इंसान, वैसे ही फल मिलेगा। इस बात की मिसाल का वीडियो सामने आया है। इसमें दरअसल एक बंदा भेड़ को तंग कर रहा था। वो उसके ऊपर बैठ गया था। ये भेड़ की सवारी कर रहा था। इतने में भेड़ को आ गया गुस्सा। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। हमेशा एक बात कही जाती है जैसा कर्म करेगा इंसान, वैसे ही फल मिलेगा। इस बात की मिसाल का वीडियो सामने आया है। इसमें दरअसल एक बंदा भेड़ को तंग कर रहा था। वो उसके ऊपर बैठ गया था। ये भेड़ की सवारी कर रहा था। इतने में भेड़ को आ गया गुस्सा। उसने उसको ऐसी चोट दी कि जिंदगीभर याद रखेगा। आईएफएस ऑफिसर सुशांता नंदा ने ये 16 सेकंड का वीडियो शेयर किया है। कैप्शन लिखते हैं, ‘रिटर्न गिफ्ट’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदा भेड़ के ऊपर बैठ रहा है। वीडियो बनाने वाले लोग हंस भी रहे हैं। फिर वो ही उसके भेड़ पीछे आती है और उसपर सींग से वार कर देती है।

Related Video