दुखी होकर पिता ने समुद्र में फेंक दिया अपना बेटा, रुला देगी ये कहानी
तुर्की से इटली के लिए निकली प्रवासियों की यात्रा काफी लंबी थी लेकिन नाव पर खाने पीने का सामान इतना नहीं था कि लोग लास्ट डे तक जीवन निर्वाह कर पाएं। धीरे-धीरे खाना, पानी और तेल खत्म होने लगा। और लाशें बिछने लगीं
वीडियो डेस्क। 27 अगस्त को कुछ प्रवासियों से भरी हुई नाव तुर्की के अंताल्या शहर से इटली के पोजालो के लिए निकली थी। लेकिन जब यात्रा शुरू हुई थी तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि ये मौत की यात्रा होगी। इटली के लिए निकली प्रवासियों की यात्रा काफी लंबी थी लेकिन नाव पर खाने पीने का सामान इतना नहीं था कि लोग लास्ट डे तक खा जीवन निर्वाह कर पाएं। धीरे-धीरे खाना, पानी और तेल खत्म होने लगा। जिंदा रहने के लिए समुद्री पानी का सहारा लिया तो हालत बिगड़ गई और 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। शवों को नाव में ही एक जगह ये सोचकर रख दिया की इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा लेकिन शव सड़ने लगे तो कपड़ों में लपेटकर शवों के समुद्र में फेंका गया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां एक पिता अपने बेटे के शव को फेंकता हुआ नजर आ रहा है। बच्चे को फेंकने वाला शख्स सीरिया का मूल निवासी है जो परिवार के साथ हमेशा के लिए इटली जा रहा था।